Best rhymes for kids in Hindi

Best rhymes for kids in Hindi! SAVE & SHARE this list! Have a fun time singing these rhymes with your precious little ones! ❤️

1. चिड़िया रानी बड़ी सायानी

चिड़िया रानी बड़ी सायानी
दिन भर करती है मनमानी
चिड़िया रानी बड़ी सायानी
दिन भर करती है मनमानी
फुदक फुदक कर गाती हैं
दाना चुन कर खाती हैं
चिड़िया रानी बड़ी सायानी
दिन भर करती है मनमानी
फुदक फुदक कर गाती हैं
दाना चुन कर खाती हैं

2. आलू कचालू बेटा कहाँ गए थे,

आलू कचालू बेटा कहाँ गए थे,
बन्दर की झोपडी में सो रहे थे,
बन्दर ने लात मारी रो रहे थे,
मम्मी ने प्यार किया हंस रहे थे,
पापा ने पैसे दिए नाच रहे थे,
भैया ने लड्डू दिए खा रहे थे…

3. चुन्नू मुन्नू थे दो भाई,

चुन्नू मुन्नू थे दो भाई,
रसगुल्ले पर हुई लड़ाई,
चुन्नू बोला मैं खाऊंगा,
मुन्नू बोला मैं खाऊंगा,
झगड़ा सुन कर मम्मी आई,
दोनों को एक चपत लगाई..
कभी न लड़ना – झगड़ना,
आपस में तुम मिलकर रहना

4. ऊपर पंखा चलता है,

ऊपर पंखा चलता है,
निचे मुन्ना सोता है,
सोते सोते भूख लगी,
खाले बेटा मूंगफली,

मूंगफली में दाना नहीं,
हम तुम्हारे मामा नहीं,
मामा गए दिल्ली,
वहां से लाये दो बिल्ली, 

बिल्ली ने मारा पंजा,
मामा हो गया गंजा,
मामा ने मारी लात,
चल पड़ी बारात,

बारात में दो बच्चे,
मम्मी डेडी अच्छे

5. शेर निराला हिम्मत वाला

शेर निराला हिम्मत वाला
लम्बी लम्बी मूंछों वाला
तेज नुकीले दांतों वाला
सब का दिल दहलाने वाला
हटो–हटो आया शेर
भागो–भागो आया शेर

6. लकड़ी की काठी, काठी पे घोड़ा

लकड़ी की काठी, काठी पे घोड़ा
घोडे की दुम पे जो मारा हथौड़ा
दौड़ा दौड़ा दौड़ा घोड़ा दुम उठा के दौड़ा

(लकड़ी की काठी, काठी पे घोड़ा
घोडे की दुम पे जो मारा हथौड़ा
दौड़ा दौड़ा दौड़ा घोड़ा दुम उठा के दौड़ा) x 2

घोड़ा पहुंचा चौक में
चौक में था नाई
घोड़े जी की नाई ने हजामत जो बनाई
टग-बग, टग-बग
टग-बग, टग-बग

घोड़ा पहुंचा चौक में
चौक में था नाई
घोड़े जी की नाई ने हजामत जो बनाई
दौड़ा दौड़ा दौड़ा घोड़ा दुम उठा के दौड़ा

लकड़ी की काठी, काठी पे घोड़ा
घोडे की दुम पे जो मारा हथौड़ा
दौड़ा दौड़ा दौड़ा घोड़ा दुम उठा के दौड़ा

ला ला ला ला ला ला ला..
ला ला ला ला ला ला ला..

घोड़ा था घमंडी
पहुंचा सब्जी मंडी
सब्जी मंडी बरफ पड़ी थी
बरफ में लग गई ठंडी
टग-बग, टग-बग
टग-बग, टग-बग

घोड़ा था घमंडी
पहुंचा सब्जी मंडी
सब्जी मंडी बरफ पड़ी थी
बरफ में लग गई ठंडी
दौड़ा दौड़ा दौड़ा घोड़ा दुम उठा के दौड़ा

लकड़ी की काठी, काठी पे घोड़ा
घोडे की दुम पे जो मारा हथौड़ा
दौड़ा दौड़ा दौड़ा घोड़ा दुम उठा के दौड़ा

(घोड़ा अपना तगड़ा है
देखो कितनी चर्बी है
चलता है महरौली में
पर घोड़ा अपना अरबी है) x 2

बाँह छुड़ा के दौड़ा घोड़ा दुम उठा के दौड़ा

लकड़ी की काठी, काठी पे घोड़ा
घोडे की दुम पे जो मारा हथौड़ा
दौड़ा दौड़ा दौड़ा घोड़ा दुम उठा के दौड़ा

ला ला ला ला ला ला ला..
ला ला ला ला ला ला ला..

7. गय्या मेरी आती हैं

गय्या मेरी आती हैं
मुझको दूध पिलाती हैं
सबको अच्छी लगती हैं
गोरे रंग में सजती हैं
 
बच्चे सब आ जाते हैं
उसको प्यार जताते हैं
उसका एक बछड़ा हैं
उछल कूद करता हैं

8. दो चूहे थे ,

दो चूहे थे ,
मोटे -मोटे थे
छोटे छोटे थे ,
वो तो तैर रहे थे
बिल्ली ने देखा बोली में भी आऊंगी
नाह मौसी ना तुम आओ
हमे मार डालोगे
पूँछ काट डालोगे
हम तो नहीं आएंगे, हम भाग जायेंगे
हम तो नहीं आएंगे, हम भाग जायेंगे

9. पर्वत कहता

पर्वत कहता
शीश उठाकर
तुम भी ऊँचे बन जाओ।
सागर कहता है
लहराकर
मन में गहराई लाओ।

समझ रहे हो
क्या कहती है
उठ-उठ गिर गिर तरल तरंग।
भर लो, भर लो
अपने मन में
मीठी-मीठी मृदुल उमंग।
धरती कहती
धैर्य न छोड़ो
कितना ही हो सिर पर भार।
नभ कहता है
फैलो इतना
ढक लो तुम सारा संसार।

10. जॉनी जॉनी. यस, पापा.

जॉनी जॉनी. यस, पापा.
ईटिंग शुगर? नो, पापा.
टेल्लिंग लाइ. नो, पापा.
ओपन यौर माउत. हा, हा, हा.

11. टीचर जी! मत पकड़ो कान।

टीचर जी!
मत पकड़ो कान।
सरदी से हो रहा जुकाम II
लिखने की नही मर्जी है।
सेवा में यह अर्जी है
ठण्डक से ठिठुरे हैं हाथ।
नहीं दे रहे कुछ भी साथ II
आसमान में छाए बादल।
भरा हुआ उनमें शीतल जल II
दया करो हो आप महान।
हमको दो छुट्टी का दान II
जल्दी है घर जाने की।
गर्म पकोड़ी खाने की II
जब सूरज उग जाएगा।
समय सुहाना आयेगा II
तब हम आयेंगे स्कूल।
नहीं करेंगे कुछ भी भूल II

12. मछ्ली जल की रानी है

मछ्ली जल की रानी है
जीवन उसका पानी है
हाथ लगाओ तो डर जाएगी
बाहर निकालो तो मर जाएगी
पानी मे डालो तो तैर जाएगी
पानी मे डालो तो तैर जाएगी

13. आसमान पर छाए बादल,

आसमान पर छाए बादल,
बारिश लेकर आए बादल।
गड़-गड़, गड़-गड़ की धुन में,
ढोल-नगाड़े बजाए बादल।
बिजली चमके चम-चम, चम-चम,
छम-छम नाच दिखाए बादल।
चले हवाएँ सन-सन, सन-सन,
मधुर गीत सुनाए बादल।
बूंदें टपके टप-टप, टप-टप,
झमाझम जल बरसाए बादल।
झरने बोले कल-कल, कल-कल,
इनमें बहते जाए बादल।
चेहरे लगे हंसने-मुस्कुराने,
इतनी खुशियां लाए बादल

14. आज मंगलवार है

आज मंगलवार है
चूहे को बुखार है
चूहा गया डॉक्टर के पास
डॉक्टर ने लगाई सुई….
चूहा बोला उई उई ……

15. तितली रानी तितली रानी

तितली रानी तितली रानी
कितनी प्यारी कितनी सयानी!
रंग बिरंगे पंख सजीले!
लाल, गुलाबी, नीले, पीले !
फूल फूल पर जाती हो !
गुनगुन-गुनगुन गाती हो !
कली कली पर मंडराती हो!
मीठा मीठा रस पीकर उठ जाती हो!
अपने कोमल पंख दिखाती!
सबको उनसे है सहलाती! ।
तितली रानी तितली रानी
कितनी सुन्दर, तितली रानी,
इस बगिया में आना रानी!
तितली रानी तितली रानी

16. गोल गोल यह लाल टमाटर

गोल गोल यह लाल टमाटर
होते जिससे गाल टमाटर
खून बढ़ाता लाल टमाटर
फूर्ति लाता लाल टमाटर
स्वास्थ्या बनाता लाल टमाटर
मस्त बनाता लाल टमाटर
हम खाएँगे लाल टमाटर
बन जाएँगे लाल टमाटर

17. चिड़ियों के थे बच्चे चार,

चिड़ियों के थे
बच्चे चार,
निकले घर से
पंख पखार।

पूरब से
पश्चिम को आए,
उत्तर से
दक्षिण को जाएं।

उत्तर दक्षिण
पूरब पश्चिम,
देख लिया
हमने जग सारा।

अपना घर
खुशियों से भरा,
सबसे न्यारा
सबसे प्यारा।

18. तोता हूँ मैं तोता हूँ

तोता हूँ मैं तोता हूँ
हरे रंग का तोता हूँ
चोंच मेरी लाल है
सुन्दर मेरी चाल है
मीठे फल मैं खाता हूँ
जब-जब माली आता है
पत्तों में छिप जाता हूँ।

19. तितली उडी उड़ ना सकी

तितली उडी उड़ ना सकी
बस में चड़ी, सिट ना मिली
सिट ना मिली रोने लगी
कंडक्टर बोला आजा मेरे पास
तितली बोली चल हट बदमाश

20. ट्विंकल ट्विंकल लिटल स्टार

ट्विंकल ट्विंकल लिटल स्टार
हाउ आई वंडर वाट यु आर
अप अबव द वर्ल्ड सो हाई
लाईक अ डाएमंड इन द स्काई

ट्विंकल ट्विंकल लिटल स्टार
हाउ आई वंडर वाट यु आर

वेन द ब्लेज़िंग सन इज गॉन
वेन नथिंग शाईंस अपॉन
देन यु शो योर लिटल लाईट
ट्विंकल ट्विंकल ऑल द नाईट 

देन द ट्रेवेलर इन द डार्क
थैंक्स यू फॉर योर टाइनी स्पार्क
ही कुड नॉट सी विच वे टू गो
इफ यु डिड नॉट ट्विंकल सो

इन द डार्क ब्लू स्काई यु कीप
एंड औफेन थ्रू माई कर्टेंस पीप
फॉर यु नेवर शट योर आई
टिल द सन इस इन द स्काई

एज़ योर ब्राईट एंड टिनी स्पार्क
लाईट्स द ट्रेवेलर इन द डार्क
दो आई नो नॉट वाट यू आर
ट्विंकल ट्विंकल लिटल स्टार